scorecardresearch
 

'चप्पलकांड' पर मंत्री की धमकी- मुंबई से फ्लाइट नहीं उड़ने देंगे, एअर इंडिया ने मांगी सुरक्षा

सत्र के दौरान अपने भाषण में रवींद्र गायकवाड ने एयर इंडिया से माफी मांगने से साफ इनकार किया लेकिन कहा कि यदि उन्होंने कोई दुर्व्यवहार किया है तो वे संसद से माफी मांगते हैं.

Advertisement
X
शिवसेना सांसद अनंत गीते
शिवसेना सांसद अनंत गीते

Advertisement

एयर इंडिया की फ्लाइट में स्टाफ के साथ मारपीट से चर्चा में आए शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड ने आज उस घटना को लेकर लोकसभा में अपना पक्ष रखा. रवींद्र ने संसद में अपने खिलाफ मीडिया ट्रायल की शिकायत की और सदन से माफी भी मांगी लेकिन इस मामले को लेकर शिवसेना के तेवर उग्र हो गए हैं. हालत ये है कि केंद्र में मंत्री अनंत गीते ने मुंबई से कोई फ्लाइट न उड़ने देने तक की धमकी दे दी है. इस बीच, एअर इंडिया ने मुंबई, पुणे से उड़ने वाली अपनी फ्लाइट्स के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मांगी है.

चप्पलमार सांसद का माफी से इनकार
सत्र के दौरान अपने भाषण में रवींद्र गायकवाड ने एयर इंडिया से माफी मांगने से साफ इनकार किया लेकिन कहा कि यदि उन्होंने कोई दुर्व्यवहार किया है तो वे संसद से माफी मांगते हैं. रवींद्र के बाद शिवसेना से सांसद और केंद्र में भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यमिता मंत्री अनंत गीते ने भी ये मुद्दा उठाया और एयर इंडिया पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement

उड्डयन मंत्री रहे निशाने पर
सदन की कार्यवाही जब स्थगित हुई तो शिवसेना सांसदों ने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को निशाने पर लिया और राजू हाय-हाय के नारे लगाए. इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई. राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी जैसे दूसरे मंत्रियों के बीच-बचाव से यहां अप्रिय स्थिति तो टल गई लेकिन गीते ने साफ धमकी दी कि अगर ये मामला नहीं सुलझा तो मुंबई को कोई फ्लाइट नहीं उड़ने दी जाएगी.

रविंद्र गायकवाड से पाबंदी हटलनी चाहिए: अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का कहना है कि सदन में जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था. लेकिन शिवसेना सांसदों का गुस्सा था. जिस तरह से उनके सांसद रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ पाबंदी लगाई गई है. जहाज में यात्रा करने को लेकर वह ठीक नहीं है. पाबंदी हटनी चाहिए. कानून जो भी है वह अपनी कार्रवाई करेगा. लेकिन किसी को यात्रा करने से रोकना ठीक नहीं है.

सदन में जो हुआ दुर्भाग्यपूर्ण: जयंत सिन्हा

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का कहना है कि जो सदन में हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण होना नहीं चाहिए था. हम कोई न कोई रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

किसी भी व्यक्ति को जहाज में यात्रा करना से रोकना ठीक नहीं: कल्याण बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी का कहना है किसी भी सांसद यह किसी भी व्यक्ति को जहाज में यात्रा करना से रोकना यह उसके मूलभूत अधिकारों का हनन है. ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर उनका कोई मामला है उसमें कानून अपना काम करेगा. उनका क्या व्यवहार रहा, नहीं रहा. उससे हमको लेना नहीं है. लेकिन उनके खिलाफ जो पाबंदी लगाई है, वह हटनी चाहिए.

Advertisement

क्या था मामला
गौरतलब है कि रवींद्र गायकवाड महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से लोकसभा सदस्य हैं. पिछले महीने एयर इंडिया के एक 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक से उन्होंने प्लेन में ही दुर्व्यवहार किया था. उन्होंने उसे कई बार चप्पल से पीटा था. पीटने वाली बात उन्होंने खुद मीडिया से कही थी. तब से ही एयर इंडिया सहित सभी विमान कंपनियों ने उनकी हवाई यात्रा पर बैन लगाया हुआ है.


Advertisement
Advertisement