scorecardresearch
 

'सैंडिलमार' शिवसेना सांसद के खिलाफ FIR दर्ज, हो सकती है गिरफ्तारी

एअर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने के आरोपी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सुबह तक शेखी बघारने वाले आरोपी सांसद शाम को एयरपोर्ट तक भी नहीं पहुंच सके.

Advertisement
X
रवींद्र गायकवाड़
रवींद्र गायकवाड़

Advertisement

एअर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने के आरोपी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सुबह तक शेखी बघारने वाले आरोपी सांसद शाम को एअरपोर्ट तक भी नहीं पहुंच सके.

शुक्रवार की शाम आरोपी सांसद को एअर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से पुणे जाना था लेकिन एअर लाइन ने यह कहते हुए उनका टिकट रद्द कर दिया कि ऐसे शख्स को उड़ान की सेवा नहीं देंगे. एअर इंडिया के इस कदम के बाद निजी एयरलाइन इंडिगो ने भी आरोपी सांसद की टिकट रद्द कर दी.

यही नहीं फेडरेशन ऑफ इंडियन एयर लाइंसेज(FIA) ने भी इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है.

वहीं यह भी खबर आ रही है कि रवींद्र गायकवाड़ की करतूतों से उनकी पार्टी शिवसेना भी नाराज है और उन्हें इस बारे में मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से मना किया गया है.

Advertisement

यहां यह भी बताते चलें कि रवींद्र गायकवाड़ ही वो सांसद हैं जिन्होंने पिछले साल रमज़ान के दौरान दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के एक मुस्लिम कर्मचारी के मुंह में जबरन रोटी ठूंस दी थी और तब भी ऐसा ही बवाल काटा था.

बहरहाल, गायकवाड़ ने इन तमाम वजहों से यह तय किया है कि उड़ान नहीं भरनी है उड़ेंगे तो सम्भलकर और ठहर कर. वरना राजधानी ट्रेन तो है ही. मुंबई उससे भी जाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement