scorecardresearch
 

ठाकरे की स्मृति में लोकसभा स्थगित करने की मांग

लोकसभा के शीत सत्र की शुरूआत से एक दिन पहले अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा बुलायी गयी एक सर्वदलीय बैठक में दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की स्मृति में लोकसभा स्थगित करने की जोरदार तरीके से मांग की गयी.

Advertisement
X

Advertisement

लोकसभा के शीत सत्र की शुरूआत से एक दिन पहले अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा बुलायी गयी एक सर्वदलीय बैठक में दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की स्मृति में लोकसभा स्थगित करने की जोरदार तरीके से मांग की गयी.

विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज द्वारा मामला उठाए जाने के बाद लोकसभा में शिवसेना के नेता अनंत गीते ने अध्यक्ष और संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ से लोकसभा स्थगित करने का अनुरोध किया.

सूत्रों ने बताया कि राकांपा प्रमुख और कृषि मंत्री शरद पवार ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. पूर्व में भी संसद ऐसी शख्सियतों के सम्मान में स्थगित की जा चुकी है जो दोनों सदनों के सदस्य नहीं थे.

सूत्रों ने बताया कि गीते ने माकपा नेता ईएमएस नंबूदिरीपाद और जनसंघ प्रमुख दीनदयाल उपाध्याय के मामलों का उदाहरण सामने रखा. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ठाकरे के निधन का उल्लेख करते हुए कल उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement