शिवसेना ने मुसलमानों को देशभक्त कहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में लिखा गया है कि मुसलमानों को देशभक्त कहने से मोदी का हिंदुत्व कम नहीं हुआ. प्रधानमंत्री होने के नाते वो सभी समुदायों के प्रतिनिधि हैं. 'सामना' में यह भी लिखा गया है कि मुसलमान समुदाय के कुछ लोगों के आतंकवाद से जुड़े होने का मतलब ये नहीं है कि सभी मुसलमान आतंकवादी हैं.
अमेरिकी चैनल 'सीएनएन' को दिए इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत के मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा था कि भारत का मुसलमान देश के लिए जिएगा और देश के लिए मरेगा. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला इंटरव्यू था, जिसे उन्होंने अमेरिका जाने से पहले एक विदेशी चैनल को दिया.
खुर्शीद बोले, सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
मुसलमानों को लेकर मोदी के इस बयान पर राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि मुसलमानों को अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए मोदी से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
खुर्शीद ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि मोदी ने अभी अभी इस बात का पता लगाया है कि मुसलमान देशभक्त हैं. मुसलमानों को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. आजादी की लड़ाई में मुसलमानों ने भी हिस्सा लिया था.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ सवाल भी उठाए. उन्होंने पूछा, 'मुसलमानों का कौन मजाक उड़ा रहा है? बीजेपी में दूसरे लोगों को क्या हो गया है. योगी आदित्यनाथ, गिरिराज सिंह, प्रवीण तोगड़िया और अमित शाह जैसे लोग क्या कर रहे हैं.'