scorecardresearch
 

राउत का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- ...समझो देश गलत लोग चला रहे हैं

संजय राउत ने ट्विटर पर लिखा, जहां सियासत धार्मिक मसलों को शांत करे वो देश महान होता है, जहां सियासत खुद धार्मिक मसलों को पैदा करे, समझो देश को गलत लोग चला रहे हैं.

Advertisement
X
शिवसेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो-ANI)
शिवसेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

  • राउत बोले-गलत लोग देश चला रहे हैं
  • केंद्र सरकार पर हमलावर है शिवसेना

शिवसेना नेता संजय राउत ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मार्टिन लूथर किंग का विचार शेयर करते हुए संजय राउत ने ट्विटर पर लिखा, 'जहां सियासत धार्मिक मसलों को शांत करे वो देश महान होता है, जहां सियासत खुद धार्मिक मसलों को पैदा करे, समझो देश को गलत लोग चला रहे हैं.' इससे पहले संजय राउत ने कहा था, 'सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है.'

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार है. इसमें शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन में हैं. यहां के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हैं. शिवसेना बीजेपी की सहयोगी पार्टी रही है लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियों की राह अलग हो गई. महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद शिवसेना केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रही है. अभी हाल में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई को जलियांवाला बाग कांड जैसा करार दिया था. उन्होंने यह भी कहा था कि विद्यार्थी 'युवा बम' के समान होते हैं और केंद्र को चाहिए कि वह उनके साथ इस प्रकार के व्यवहार से परहेज करे.

Advertisement

दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां लाठीचार्ज किया, जहां छात्र-छात्राएं नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

इससे पहले राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा था कि हमारी शक्तिशाली सरकार को अगर पाकिस्तान की भाषा पसंद नहीं है तो उसे खत्म कर देना चाहिए. शिवसेना नेता ने कहा कि उन्हें किसी से देशभक्ति के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

संजय राउत ने कहा, "जिस स्कूल में आप पढ़ते हैं, मैं उसका हेडमास्टर हूं. हमारे स्कूल के हेडमास्टर बालासाहेब ठाकरे थे. अटली जी वहां थे. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी वहां थे. हम सबका आदर करते हैं."

Advertisement
Advertisement