scorecardresearch
 

शिवसेना को रास नहीं आई 'मन की बात', मोदी पर बोला हमला

बीजेपी की सहयोगी पार्टी श‍िवसेना ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर न‍िशाना साधा है. श‍िवसेना ने व्यंग्यात्मक लहजे में सामना में लिखा कि प्रधानमंत्री अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पेश करते हुए देश की हालत को लेकर साफ परेशान लग रहे थे और वह आम आदमी की समस्याओं को दूर करने के लिए अकेले ही काफी कष्ट उठा रहे हैं.

Advertisement
X
श‍िवसेना ने सामना के जरिए बोला PM पर हमला
श‍िवसेना ने सामना के जरिए बोला PM पर हमला

Advertisement
बीजेपी की सहयोगी पार्टी श‍िवसेना ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर न‍िशाना साधा है. श‍िवसेना ने व्यंग्यात्मक लहजे में सामना में लिखा कि प्रधानमंत्री अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पेश करते हुए देश की हालत को लेकर साफ परेशान लग रहे थे और वह आम आदमी की समस्याओं को दूर करने के लिए अकेले ही काफी कष्ट उठा रहे हैं.

प्रधानमंत्री पर कसा तंज
सामना में प्रकाशित एक संपादकीय में पार्टी ने कहा, ‘एक व्यक्ति आम लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कितना कष्ट उठा रहे हैं. वह भ्रष्टाचार, मुद्रास्फीति, आतंकवाद, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और अपनी ही पार्टी के अक्सर बयान देने वाले लोगों से संघर्ष कर रहे हैं. इन सबके मध्य वह विदेशों के दौरे पर भी होते हैं और लंबित कार्यों को पूरा करते हैं. उसके बाद वापस लौटकर आम आदमी की समस्याओं का समाधान करते हैं. उन्होंने बिहार चुनाव का भार भी अपने उपर ले लिया है.’

Advertisement

नौकरियों के लेकर उठाए सवाल
शि‍वसेना ने तंज कसा, ‘सरकार गरीब लोगों के लिए और क्या क्या कर सकती है?’ केंद्र सरकार के समूह बी, सी और डी के अराजपत्रित पदों पर नियुक्तियों के लिए साक्षात्कार समाप्त किए जाने की मोदी की हालिया घोषणा पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने सवाल किया कि ऐसी कितनी नौकरियां उपलब्ध हैं.

संपादकीय में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री ने हाल ही में कहा कि साक्षात्कार की जरूरत नहीं होगी. लेकिन इस प्रकार की कितनी नौकरियां उपलब्ध हैं और ये नौकरियां किन्हें मिलती हैं?’ श‍िवसेना ने कहा, ‘हाल के दिनों में, उत्तर प्रदेश सरकार ने चपरासी के 360 पदों के लिए विज्ञापन दिया और इसके लिए 23 लाख लोगों ने आवेदन किया. यहां तक कि मुंबई नगर निगम में, करीब 100 पदों के लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं.’

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement