scorecardresearch
 

BJP पर फिर गर्म हुई श‍िवसेना, कहा- श‍िक्षा मंत्री को अपनी 'मां' की इज्जत करनी होगी

महाराष्ट्र में भले ही श‍िवसेना के साथ गठबंधन की सरकार बनी हो, पर पार्टी के 'मुखपत्र' सामना में BJP के श‍िक्षा मंत्री को जिस तरह की कठोर नसीहतें दी गई हैं, वे हैरान करने वाली हैं.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में भले ही श‍िवसेना के साथ गठबंधन की सरकार बनी हो, पर पार्टी के 'मुखपत्र' सामना में BJP के श‍िक्षा मंत्री को जिस तरह की कठोर नसीहतें दी गई हैं, वे हैरान करने वाली हैं. इसमें लिखा गया है, 'श‍िक्षा मंत्री को अपनी मां (मातृभाषा मराठी) की इज्जत करनी होगी. मराठी स्कूलों को बंद होने से बचाना होगा.'

Advertisement

इसमें आगे लिखा गया है, ' गाय को जिस तरह गोमाता का दर्जा मिला हुआ है, उसी तरह मराठी का दर्जा भी मां का है. इसलिए श‍िक्षा मंत्री विनोद तावड़े मां की इज्जत बचाएं.'  'CM सईद को गिरफ्तार कर लेना चाहिए'

'सामना' में चेतावनी भरे लहजे में कहा गया है, 'मराठी स्कूलों की एक भी क्लास बंद नहीं होने देंगे. जहां क्लास बंद होगी, उस संस्था के संचालक को जेल की हवा खानी पड़ेगी.' बीजेपी के मंत्री को हिदायत देते हुए कहा गया है, 'इतनी सख्त भूमिका श‍िक्षा मंत्री को लेनी होगी.' राहुल की छुट्टी का 'सामना' में उड़ा मजाक

मंत्री पर 'प्रहार' का सिलसिला यहीं नहीं थमा. इसमें आगे लिखा है, 'अगर ऐसी हिम्मत सरकार दिखाए, तो ही मराठी स्कूलों के भविष्य के प्रति आंसू बहाए, नहीं तो  साहित्य सम्मेलन के मंच से सालाना समारोह में शामिल होकर शब्द तुषार उड़ाते रहें.'

Advertisement
Advertisement