scorecardresearch
 

शिवसेना का बीजेपी पर हमला, धर्मांतरण मुद्दे को पहले से समर्थन दे रही कन्फ्यूज पार्टी

धर्मांतरण के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हमले झेल रही मोदी सरकार पर अब उनके सहयोगी दल शिवसेना ने निशाना साधा है. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में छपे लेख में मुगलों के शासन का जिक्र करते हुए धर्मांतरण को सही ठहराते हुए बीजेपी पर रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X

धर्मांतरण के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हमले झेल रही मोदी सरकार पर अब उनके सहयोगी दल शिवसेना ने निशाना साधा है.  शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में छपे लेख में मुगलों के शासन का जिक्र करते हुए धर्मांतरण को सही ठहराते हुए बीजेपी पर रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है.

Advertisement

सामना में छपे लेख के मुताबिक, 'जब मुगल राज में हिंदुओं को मुसलमान बनाया गया था, वो भी ताकत के बल पर. तब किसी ने सवाल नहीं उठाया था, लेकिन अब उठाए जा रहे हैं.'

लेख में बीजेपी पर सीधे हमला करते हुए लिखा गया है, 'इस मामले में बीजेपी का पहले से समर्थन रहा है, लेकिन केंद्र में और कई राज्यों में बीजेपी की सत्ता है, इसलिए पार्टी कन्फ्यूजन में है. यही कारण है कि पार्टी इस मुद्दे पर ठीक से अपनी राय नहीं रख पा रही है.'

लेख में आगे लिखा है, 'मोहन भागवत, प्रवीण तोगड़िया और अन्य ने धर्मांतरण का स्वागत किया है. प्रवीण तोगड़िया कुछ ज्यादा ही जल्दी में दिख रहे हैं. कहीं हिंदुत्ववादी संगठनों की यह तेजी नरेंद्र मोदी के नाम में अड़चन न पैदा हो जाए, ये सोचना होगा. हिंदुत्व के नाम पर जो धर्मांतरण का काम देश भर में चल रहा है, क्या इसके पीछे सरकार का सपोर्ट है, इस विषय पर सभी को सोचना होगा. '

Live TV

Advertisement
Advertisement