scorecardresearch
 

शिवसेना का महाराष्ट्र CM पर तंज- पता नहीं फड़नवीस ने किस मुहूर्त में शपथ ली थी

महाराष्ट्र में भले ही BJP-शिवसेना की गठबंधन सरकार हो, पर शिवसेना अपनी सहयोगी पार्टी पर सियासी तीर बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस बार शिवसेना ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि न जाने देवेंद्र फड़नवीस ने किस मुहूर्त में शपथ ली है.

Advertisement
X
'सामना' के संपादक और शि‍वसेना नेता संजय राउत
'सामना' के संपादक और शि‍वसेना नेता संजय राउत

महाराष्ट्र में भले ही BJP-शिवसेना की गठबंधन सरकार हो, पर शिवसेना अपनी सहयोगी पार्टी पर सियासी तीर बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस बार शिवसेना ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि न जाने देवेंद्र फड़नवीस ने किस मुहूर्त में शपथ ली है.

Advertisement

'आखिर कहां हो गई चूक'
शि‍वसेना के मुखपत्र 'सामना' में बीजेपी के मंत्रियों को आड़े हाथों लिया गया है. इसमें कहा गया है कि साल भर के भीतर की बीजेपी के दिग्गज मंत्री विवादों में उलझते जा रहे हैं. एक के बाद दूसरे विवाद सामने आ रहे हैं. शिवसेना ने कहा है कि आखि‍र कहां चूक हो गई, इस पर चर्चा करनी होगी.  

आरोपों से गरमाई प्रदेश की सियासत
गौरतलब है कि हाल के दिनों में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे पर घोटाले के आरोप लगे हैं. खुद सीएम देवेंद्र फड़नवीस पर भी अपने ओहदे का इस्तेमाल कर फ्लाइट देरी कराने का आरोप है. इस तरह के मामलों से प्रदेश सरकार की किरकिरी हो रही है. ऐसे में शिवसेना भी बीजेपी को आईना दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है.

Advertisement
Advertisement