शिवसेना ने महाराष्ट्र के किसानों की बदतर हालत को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में लिखा गया है कि अगर बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज दिया जा सकता है, तो PM मोदी ऐसी कृपा महाराष्ट्र पर क्यों नहीं बरसा रहे हैं.
शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र से पौने 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार की तिजोरी में जाते हैं. उसी में से 25 हजार करोड़ रुपये महाराष्ट्र के किसानों को दिया जाना चाहिए.
देश की अर्थव्यवस्था 'पॉकेटमारी'
शिवसेना ने देश की अर्थव्यवस्था को 'पॉकेटमारी' का नाम दिया है. 'सामना' में लिखा गया है, 'इसकी जेब में हाथ डालकर थोड़ा उसकी जेब में डालने का और उसी माल को हजम कर राज्य की तिजोरी में रखने का...'
प्रदेश सरकार पर भी निशाना
शिवसेना ने कहा कि हाल ही में किसानों की मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार ने शराब, सिगरेट, पेट्रोल-डीजल जैसी चीजों पर टैक्स बढ़ाया है. पर इसका लाभ किसानों तक आखिर किस तरह पहुंच पाएगा?