scorecardresearch
 

शिव सेना ने ‘बिग बॉस शो’ को नहीं चलने देने की धमकी दी

बिग बॉस शुरु होते ही उसके साथ ही विवाद भी शुरु हो गया है. शिवसेना ने बिग बॉस 4 के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद कर दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

बिग बॉस शुरु होते ही उसके साथ ही विवाद भी शुरु हो गया है. शिवसेना ने बिग बॉस 4 के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद कर दिया है.

शिवसेना ने धमकी दी है कि वो रियालिटी शो बिग बॉस सीजन फोर को चलने नहीं देंगे..शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का कहना है कि जब पाकिस्तान में हिंदुस्तानी कलाकारों पर पाबंदी है तो ऐसे में पाकिस्तानी कलाकारों को बिग बॉस में शामिल किया गया.
 
शिवसेना का यह विरोध शो में पाकिस्तानी कलाकारों को बुलाए जाने को लेकर है. पार्टी का कहना है कि पाकिस्तान में भारतीय कलाकारों पर पाबंदी लगी हुई है लेकिन हमारे टीवी चैनल उन्हें अपने शो में शामिल करते हैं. पार्टी प्रवक्ता संजय राउत का कहना कि वह बिग बॉस सीजन फोर को नहीं चलने देंगे.

शिवसेना का कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों को बिग ब़ॉस में बुलाना बेशर्मी की हद है और ऐसा करने वाले देश के सीने में खंजर घोप रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि बिग बॉस 4 में इस बार दो पाकिस्तानी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. इनमें से एक है बेगम नवाजिस अली और दूसरी हैं वीना मलिक. शिवसेना इस बात से भड़की हुई है.

उधर राज ठाकरे भी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत आने देने के खिलाफ हैं. राज का कहना है कि आखिर भारतीय चैनलों को पाकिस्तानी कलाकारों की जरुरत क्या है?

Advertisement
Advertisement