एनडीए के घटक दल शिवसेना ने गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दी.
दरअसल सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के राज्यापाल रामनाथ कोविंद को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति उमम्मीदवार बनाने की घोषणी की थी, जिसके बाद शिवसेना ने कहा था कि वो पार्टी बैठक में समर्थन के बारे में फैसला करेंगे.
#WATCH Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray addresses media in Mumbai https://t.co/AN24Z0WuVq
— ANI (@ANI_news) June 20, 2017
जिसके बाद आज शिवसेना की बैठक हुई और फिर उद्धव ठाकरे एनडीएन उम्मीदवार कोविंद को समर्थन देने की बात कही. गौरतलब है कि पिछले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान शिवसेना ने एनडीए उम्मीदवार के बजाय यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया था.