scorecardresearch
 

शिवसेना ने बाल ठाकरे के लिए मांगा गूगल-डूडल

शिवसेना चाहती है कि बाल ठाकरे की 89वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें गूगल-डूडल के साथ श्रद्धांजलि दी जाए. पार्टी के सांसद ने गूगल को पत्र लिखकर इसकी मांग की है. इतना ही नहीं, शिवसेना ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर इस कार्य में सहयोग देने की भी मांग की है.

Advertisement
X
Bal Thackeray
Bal Thackeray

शिवसेना चाहती है कि बाल ठाकरे की 89वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें गूगल-डूडल के साथ श्रद्धांजलि दी जाए. पार्टी के सांसद ने गूगल को पत्र लिखकर इसकी मांग की है. इतना ही नहीं, शिवसेना ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर इस कार्य में सहयोग देने की भी मांग की है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'मिड-डे' की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई-साउथ-सेंट्रल से शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने गूगल को 6 जनवरी को इस संबंध में लिखकर भेजा. उन्होंने कंपनी से अपील की है कि वह गूगल-डूडल के जरिये शिवसेना के संस्थापक को श्रद्धांजलि दे.

गूगल दुनिया भर के जाने-माने लोगों को विशेष मौकों पर डूडल के जरिये श्रद्धांजलि देता है. गौरतलब है कि बाल ठाकरे की 89वीं बर्थ एनिवर्सरी 23 जनवरी को है.

Advertisement
Advertisement