मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के कंसर्ट का शिवसेना द्वारा विरोध करने पर जहां मुंबई के बाद पुणे का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है, वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने सिंह इस ओर उद्धव ठाकरे की पार्टी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने गुरुवार को कहा है कि शिवसेना भारतीय तालिबान बनने की चाहत रखती है.
Condemn Maharashtra Govt decision not to allow Ghulam Ali to sing in Mumbai in a function in memory of Jagjit Singh our great Ghazal singer
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 8, 2015
ट्विटर पर एक के बाद एक तीन ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा, 'अगर गुलाम अली वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में कार्यक्रम में गा सकते हैं तो मुंबई में क्यों नहीं? शिवसेना भारतीय तालिबान बनना चाहती हैं.'
If Ghulam Ali could sing in Sankat Mochan Temple in Varanasi why not in a function in Mumbai ? Shiv Sena wants to become Indian Taliban
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 8, 2015
मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को भी निशाने पर लिया है. दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि प्रदेश में राज कर रही बीजेपी-शिवसेना धर्म का राजनीति और जबरन वसूली के लिए इस्तेमाल कर रही है.
Is Shiv Sena bigger protector of our religion than Brahmins of Varanasi ? They and BJP/Sangh are using Religion for Politics and extortion
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 8, 2015
गौरतलब है कि शुक्रवार को मुंबई में गुलाम अली का कंसर्ट होना था, जिसे शिवसेना के फिल्म विंग 'चित्रपट सेना' के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया है. शिवसेना ने इससे पहले पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के कंसर्ट का भी विरोध किया था.