एक स्थानीय विधायक के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक टीवी चैनल के स्टूडियो और कन्नड़ रक्षण वेदिके के उस नेता पर हमला कर दिया जिन्होंने महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर टीवी पर चर्चा के दौरान शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी की थी.
विधायक राजेश क्षीरसागर के नेतृत्व में करीब 20 से 25 लोगों ने शुक्रवार देर रात टीवी स्टूडियो पर धावा बोल दिया और वेदिके नेता सैयद मंसूर पर हमला कर दिया. पुलिस ने कहा कि इन लोगों ने स्टूडियो को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया.
पुलिस ने कहा कि क्षीरसागर और आठ अन्य को शनिवार को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. मंसूर को बाद में कर्नाटक पुलिस अपने साथ ले गयी. शाहपुरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि क्षीरसागर और आठ अन्य को दोपहर डेढ़ बजे गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बी. सी. काम्बले ने 15,000 रुपये की जमानत पर रिहा कर दिया.
विधायक ने रिहाई के बाद कहा कि हम किसी भी समाचार चैनल या मीडियाकर्मियों के खिलाफ नहीं है. हम सिर्फ कन्नड़ रक्षण वेदिके के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. यह भगवा कार्यकर्ताओं का दो दिन के भीतर किसी टीवी चैनल पर दूसरा हमला है. संघ परिवार के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दिल्ली में हेडलाइंस टुडे और आज तक चैनल के दफ्तर पर हमला कर दिया था.