scorecardresearch
 

शाहरुख को लेकर नरम पड़े शिवसेना के तेवर

आईपीएल पर दिए बयान के बाद शाहरुख खान अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए विदेश चले गए थे. इस बीच देश में शिवसेना ने उनके बयान पर जमकर हंगामा काटा. शनिवार को शाहरुख भारत लौट रहे हैं. शिवसेना की जुबान के तेवर भी थोड़े ढीले पड़े हैं.

Advertisement
X

आईपीएल पर दिए बयान के बाद शाहरुख खान अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए विदेश चले गए थे. इस बीच देश में शिवसेना ने उनके बयान पर जमकर हंगामा काटा. शनिवार को शाहरुख भारत लौट रहे हैं. शिवसेना की जुबान के तेवर भी थोड़े ढीले पड़े हैं.

Advertisement

एक बयान और कई बवाल के बाद किंग खान की वापसी हो रही है. सात समंदर पार रहकर जुबानी जंग तो खूब हुई. अब क्या होगा, जब आमने-सामने होंगे. आईपीएल पर बयान के बाद शाहरुख खान पर शिवसेना ऐसी भड़की कि उनकी आने वाली फिल्म 'माई नेम इज खान' पर ही गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. सिनेमाघर मालिकों को फरमान जारी हुआ कि बाल ठाकरे के आदेश तक फिल्म ना दिखाई जाए.

लेकिन ना जाने क्या हुआ कि शिवसेना का मूड बदल गया और अब वो ये कह रही है उसने ऐसा कोई फरमान तो दिया ही नहीं. शिवसेना की दादागीरी पर जब चौतरफा दबाव बढ़ने लगा, तो उनके तेवर भी जरा ढीले पड़े.

आज तक से खास बातचीत में शिवसेना के कार्यकारी अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा था कि शाहरुख से उनकी दुश्मनी नहीं है. अब सवाल ये है कि पल-पल अपना रंग बदलने वाली शिवसेना पर भरोसा करें तो कैसे. यही शिवसेना दो दिन पहले सरेआम सड़कों पर हंगामा कर रही थी. अब शांत होने का दावा कर रही है.

Advertisement
Advertisement