शिवसेना के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि शिवसेना की दिलचस्पी मराठी मानुस में नहीं बल्कि मराठी वोटों में है.
भूमि पुत्रों की आवाज है मनसे
राज ने एक चुनावी रैली में कहा कि शिवसेना ने मराठी लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना बंद कर दिया है जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भूमि पुत्रों के अधिकारों के लिए आवाज उठा रही है. उन्होंने कहा कि भूमि पुत्रों को अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासियों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
13 अक्टूबर को है महाराष्ट्र में चुनाव
उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राकांपा गठबंधन और शिवसेना-भाजपा गठबंधन दोनों ने ही मतदाताओं के साथ छल किया और विधानसभा चुनावों से दोनों को ही दूर रखा जाना चाहिए. पूर्व में शिवसेना नेता मनोहर जोशी ने संवाददताओं को बताया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कारक चुनावों में बेअसर साबित होगा क्योंकि शिवसेना को विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करने का पूरा भरोसा है. महाराष्ट्र में 13 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.