scorecardresearch
 

मुंबई में बदलेगा शिवाजी पार्क का नाम?

शिवाजी पार्क के मुद्दे पर शिवसेना ने नया सियासी दांव खेला है. शिवसेना ने मुंबई के शिवाजी पार्क का नाम शिव तीर्थ करने का प्रस्ताव रखा है. उम्मीद है कि आज बीएमसी में इस पर चर्चा होगी. गौरतलब है कि बीएमसी में शिवसेना के पास बहुमत है.

Advertisement
X

शिवाजी पार्क के मुद्दे पर शिवसेना ने नया सियासी दांव खेला है. शिवसेना ने मुंबई के शिवाजी पार्क का नाम शिव तीर्थ करने का प्रस्ताव रखा है. उम्मीद है कि आज बीएमसी में इस पर चर्चा होगी. गौरतलब है कि बीएमसी में शिवसेना के पास बहुमत है.

Advertisement

इससे पहले शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के देहांत के बाद शिवाजी पार्क में उनके नाम पर स्‍मारक बनाने को लेकर पार्टी ने उग्र रूख अपनाना शुरू कर दिया है. शिवसेना ने कहा है कि बाल ठाकरे स्‍मारक को लेकर अगर कोर्ट भी इसके खिलाफ फैसला देती है तो हम उसे भी नहीं मानेंगे.

अयोध्‍या के राम मंदिर की तरह पवित्र
शिव सैनिकों ने यह कहते हुए शिवाजी पार्क के उस हिस्‍से को अभी से घेर लिया है जहां पर बाला साहेब ठाकरे का अंतिम संस्‍कार हुआ था. शिव सैनिकों के मुताबिक यह स्थल उनके लिए अयोध्‍या के राम मंदिर की तरह पवित्र है.

शिवसेना कार्यकर्ता शनिवार को मुंबई में शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे के अंत्येष्टि स्थल पर काफी तादाद में जमा हो गए. उन्हें इस तरह की खबर मिली थी कि अधिकारी ढांचे को वहां से हटाने की योजना बना रहे हैं.शिवसेना के विधायक एकनाथ शिंदे ने संवाददाताओं को बताया कि वे 30 गुणा 30 फुट आकार के पंडाल को हटाने नहीं देंगे.

Advertisement
Advertisement