समाजवादी पार्टी कुनबे में सुलह की तमाम कोशिशों के बावजूद चाचा-भतीजे की खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सोमवार को कहा कि उन्हें मंत्रिमंडल से इसलिए हटाया गया क्योंकि वो अवैध कामों का विरोध करते थे.
कल्कि महोत्सव में हिस्सा लेने आए शिवपाल ने कहा, 'मैंने उनका विरोध किया जो अवैध कामों और जमीन हड़पने में लगे हुए थे.यही वजह है कि मैं मंत्रिमंडल से बाहर हूं.' शिवपाल ने कहा, 'मैं अवैध कामों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाता रहूंगा. साथ ही मैं हमेशा उनका साथ दूंगा जो अच्छे काम कर रहे हैं. चाहे वो धार्मिक हो या कोई और.'
शिवपाल को बीते महीने उनके भतीजे और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंत्रिमंडल से हटा दिया था. मुलायम सिंह यादव के कुनबे की यह लड़ाई ऐसे समय में हो रही है जब सूबे में चुनाव दरवाज़े पर दस्तक दे रहा है. उत्तर प्रदेश में जिस समय सारे राजनीतिक दल प्रचार और प्रत्याशियों के चयन में लगे हैं, समाजवादी पार्टी अपने विवादों में उलझी नज़र आ रही है.