उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को बसपा अध्यक्ष मायावती के सपा के खिलाफ ‘दुष्प्रचार’ की आलोचना करते हुए कहा कि बसपा मुखिया के पास इसके सिवा कोई काम नहीं है.
यादव ने यहां कहा ‘बसपा अध्यक्ष मायावती के पास कोई काम नहीं है. वह निठल्ली बैठी हैं, इसलिये वह जब तब बयानबाजी करने के लिये यहां आ जाती हैं. उनका सपा के खिलाफ दुष्प्रचार उपहास योग्य है.
Uske paas aur koi kaam nahi bacha hai,nithalli hai-Shivpal Yadav,SP on Mayawati pic.twitter.com/gPWvpK66NU
— ANI (@ANI_news) October 9, 2015
’ शिवपाल ने कहा कि मायावती खुद दो बार भाजपा के सहयोग से मुख्यमंत्री बनी हैं और खुद नरेन्द्र मोदी के पक्ष में प्रचार के लिये गुजरात गयी थीं. बसपा और भाजपा ने अगर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.