scorecardresearch
 

शिवराज चौहान की सरकार ने 7 साल किए पूरे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने गुरुवार को अपने कार्यकाल के सात साल पूरे कर लिए.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने गुरुवार को अपने कार्यकाल के सात साल पूरे कर लिए.

Advertisement

एक सरकारी आलेख में इस आशय की सूचना देते हुए दावा किया गया कि पिछले सात वर्ष में जहां राज्य की बीमारु छवि में बदलाव आया है वहीं विकास के नए कीर्तिमान भी स्थापित हुए हैं.

आलेख के अनुसार इस दौरान राज्य की प्रशासनिक मशीनरी की दिशा और दर्शन में बदलाव के साथ ही विकास का प्रकाश अनछुए और अनदेखे क्षेत्रों में पहुंचा. इसमें कहा गया है कि आम आदमी को खास बनाकर नर में नारायण को देखने की अवधारणा के साथ शिवराज सरकार के सात साल में शासन का नया माडल निर्मित हुआ है.

आलेख में पिछले सात वर्ष की सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि शासन के इस माडल में जनतंत्र की नवीन मान्यताएं और मानक स्थापित हुए. शिवराज माडल में जन और तंत्र के मध्य दूरिया समाप्त हुईं है. शासन का संवेदनशील और मानवीय स्वरुप निर्मित हुआ, जो व्यक्ति की विकास की जरुरतों को पूरा करने के साथ ही उसकी सामाजिक जिम्मेदारियों में भी हाथ बंटाता है.

Advertisement
Advertisement