कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में भू माफिया पर काबू नहीं पा सकते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
चौहान का यह बयान कि भू माफिया उन्हें पद से हटाने के लिये पैसे जमा कर रहा है पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा कि यह बयान सिर्फ यह बताता है कि चौहान किस तरह के मुख्यमंत्री हैं.
उन्होंने कहा कि यह सभी जानते हैं कि उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश में सबसे बड़े भू माफिया हैं और चौहान में दम है तो उनको इस मंत्री से इस्तीफा ले लेना चाहिए.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अपने बयान से चौहान ने सिर्फ यह बताया है कि वे भू माफिया को काबू में करने में असफल रहे हैं. सिंह ने कहा कि इस तरह की बात करना चौहान को कतई शोभा नहीं देता.