शिवराज सिंह चौहान को शुक्रवार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल डा. बलराम जाखड़ ने प्रदेश के 29वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
चौहान ने यहां जंबूरी मैदान पर हजारों लोगों के सामने ईश्वर के नाम पर हिंदी में शपथ ली. इस अवसर पर अकेले मुख्यमंत्री ने शपथ ली. वह अपने मंत्रिमंडल का गठन बाद में करेंगे. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, प्रदेश के चुनाव प्रभारी एम. वैंकेया नायडू, प्रभारी महामंत्री अनंत कुमार, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, संगठन महामंत्री रामलाल, भाजपा शासित राज्यों एवं गठबंधन सरकारों के मुख्यमंत्री रमन सिंह, नीतीश कुमार व प्रकाश सिंह बादल आदि समेत कई नेता मौजूद थे.
समारोह स्थल पर भाजपा सरकार एवं चौहान की सलामती की दुआ करने के लिए शपथ ग्रहण से पहले सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई तथा बालीवुड संगीतकार रवींद्र जैन एवं उनके आर्केस्ट्रा ने भजन और देशभक्ति गीत पेश किए तथा इस मौके पर अभिनेत्री हेमामालिनी एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी उपस्थित थे.