scorecardresearch
 

शिवराज ने किया अटकलों को खारिज, कहा- BJP का कोई CM नहीं जा रहा दिल्ली

जब मुख्यमंत्री चौहान से पूछा गया कि आपके भोपाल से दिल्ला जाने की चर्चा चल रही है. आप मुख्यमंत्री पद को ज्यादा शक्तिशाली मानते हैं या फिर केंद्र में मंत्री पद को. इस पर जवाब देते हुए चौहान ने कहा, "बीजेपी शासित राज्यों का कोई भी मुख्यमंत्री के दिल्ली नहीं जा रहा है. मुझे पता नहीं चल रहा है कि आखिरकार कौन ऐसी अफवाहें उड़ा रहा है."

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी का कोई भी मुख्यमंत्री दिल्ली नहीं जा रहा है. वह इंडिया टुडे कॉनक्लेव में कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के सवालों का जवाब दे रहे थे.

जब मुख्यमंत्री चौहान से पूछा गया कि आपके भोपाल से दिल्ला जाने की चर्चा चल रही है. आप मुख्यमंत्री पद को ज्यादा शक्तिशाली मानते हैं या फिर केंद्र में मंत्री पद को. इस पर जवाब देते हुए चौहान ने कहा, "बीजेपी शासित राज्यों का कोई भी मुख्यमंत्री के दिल्ली नहीं जा रहा है. मुझे पता नहीं चल रहा है कि आखिरकार कौन ऐसी अफवाहें उड़ा रहा है."

इंडिया टुडे कॉनक्लेव देखें लाइव

इस दौरान चौहान ने केंद्र सरकार की ओर से गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ भेदभाव के आरोपों को भी सिरे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र की योजनाओं पर गौर किया जाए, तो गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ भेदभाव के आरोप बेबुनियाद साबित होते हैं. केंद्र सरकार की ओर से नीति आयोग समेत कई संगठनों की बैठक में सभी राज्यों को समान रूप से आमंत्रित किया जाता है.

Advertisement

मुख्यमंत्री चौहान ने एक सवाल के जवाब में कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि फिलहाल राज्यों से जुड़ी योजनाओं के केंद्रीय संगठन में कांग्रेस समेत सभी दल के मुख्यमंत्री हिस्सा लेते हैं, लेकिन भविष्य में पता नहीं कि वे इसमें हिस्सा लेने लायक रहते हैं या नहीं. दरअसल, चौहान से पूछा गया था कि केंद्रीय संगठनों की बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेते हैं या नहीं?

Advertisement
Advertisement