scorecardresearch
 

शिवराज सिंह चौहान घिरे हैं भ्रष्ट चौकड़ी से: कुमार विश्वास

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भला आदमी और जनता के बीच लोकप्रिय बताते हुए ‘इंडिया अंगेस्ट करप्शन’ के सक्रिय कार्यकर्ता कुमार विश्वास ने कहा कि चौहान जिस चौकडी से घिरे है वह भ्रष्ट है, जिसकी वजह से जनता में बैचेनी है.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

Advertisement

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भला आदमी और जनता के बीच लोकप्रिय बताते हुए ‘इंडिया अंगेस्ट करप्शन’ के सक्रिय कार्यकर्ता कुमार विश्वास ने कहा कि चौहान जिस चौकडी से घिरे है वह भ्रष्ट है, जिसकी वजह से जनता में बैचेनी है.

अपने गीतों एवं कविताओं की प्रस्तुति के लिये एक निजी कार्यकम में शिरकत करने यहां आये कुमार विश्वास ने संवाददाताओं से कहा कि चौहान भले आदमी हैं और जनता के बीच लोकप्रिय भी हैं, लेकिन वो जिस भ्रष्ट चौकडी से घिरे हैं उसके आगे लोकायुक्त भी मजबूर नजर आ रहा है. इसलिये वे कोई आदर्श प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं और जनता में बैचेनी बढती जा रही है.

उन्होंने दावा किया कि यदि चौहान समय रहते अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं कर पाये तो उनके मंत्रियों के भ्रष्टाचार से तंग आकर जनता कोई नया विकल्प चुन सकती है.

Advertisement

मप्र के बारे में पूछे जाने पर विश्वास ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के महान प्रयासों से मध्य प्रदेश शून्य से नीचे चला गया था, जिसे शिवराज सिंह खींचकर शून्य तक लायें हैं और इसे ही विकास कहा जा रहा है.

सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की ‘आम आदमी पार्टी’ को लेकर भाजपा सहित अन्य दलों को नुकसान पहुंचाने संबंधी सवाल के जवाब में कुमार विश्वास ने कहा कि उनका आंदोलन किसी को नुकसान पहुंचाने के लिये नहीं बल्कि देश को फायदा दिलाने के लिये है. विश्वास ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरु हुआ आंदोलन सामाजिक था, जिसका सभी सियासी दलों ने मजाक उडाया. लेकिन जहां तक भाजपा का सवाल है तो उसकी रुचि हमेशा से भ्रष्टाचार हटाने से ज्यादा सत्ता परिवर्तन में रही है.

विश्वास के मुताबिक, ‘अगर भाजपा की रुचि भ्रष्टाचार हटाने की होती तो वह उस समय जब अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ जबर्दस्त देशव्यापी आंदोलन चल रहा था, तब भष्टाचार खत्म करने के लिये उत्तरप्रदेश में बाबू सिंह कुशवाह, दक्षिण में येदियुरप्पा, उत्तरखंड में निशंक और शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल कथित महापुरूषों को गले नहीं लगाती.’ एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होने मौजूदा दौर में देश को सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के हाथों बंधक बताते हुए कहा कि देश तब ही आजाद होगा, जब देश की राजनीतिक सत्ता राजनीतिक दलों के स्थान पर आम आदमी के हाथों में आयेगी.

Advertisement
Advertisement