अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में एनडीए सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब न मिलने पर शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है. विरोधियों से पहले ही सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह रुख गृह मंत्रालय की कमजोरी को सामने लाता है और इस मुद्दे पर भारत के पिछले सभी दावों को भी खारिज करता है.
पार्टी के मुखपत्र सामना में शिवसेना ने कहा, 'एक लिखित बयान में सरकार ने स्वीकार किया है कि उसे दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में पता नहीं है. यह कहकर पाकिस्तान में बैठकर दाऊद की ओर से भारत के खिलाफ साजिश रचने के सरकार के सभी दावे खारिज हो जाते हैं.' इससे यह भी संदेश जाता है कि हम उसका मुकाबला करने में सक्षम नहीं हैं.'
क्या दाऊद पाकिस्तान की सरकार चला रहा है?
शिवसेना ने कहा, 'सरकार को संसद में अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए. क्या दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान की सरकार चला रहा है या उसके सूत्र गृह मंत्रालय से ज्यादा हैं जो कुछ भी करने में नाकाम हो रहा है?
बता दें कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हरीभाई परथीभाई चौधरी ने इस हफ्ते की शुरूआत में कहा था कि सरकार को इंडिया के मोस्ट वांटेड आतंकवादी के ठिकाने का पता नहीं है. जिसके बाद सरकार को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. हालांकि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने बाद में स्पष्ट किया कि अंडरवर्ल्ड डॉन पाकिस्तान में रहता है.
- इनपुट भाषा