बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद शिवसेना ने हिंदुत्व की सियासी जमीन पर नया दांव चला है. पार्टी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को हिंदू राष्ट्र समर्थक और प्रखर देशभक्त बताकर सरकार से भारत रत्न देने की अपील की है. इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी गई है.
शिवसेना ने चिट्ठी में लिखा है कि सावरकर को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री अपनी पहले की गई गलतियों को सुधार सकते हैं. पार्टी की ओर से पीएम को यह चिट्ठी संजय राउत ने लिखी है. शिवसेना इससे पहले भी विनायक दामोदर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग करता रहा है.
गौरतलब है कि शिवसेना जहां सावरकर को भारत रत्न दिए जाने को लेकर मांग तेज करती रही है, वहीं सावरकर के परिवार वालों ने अब तक इस मामले से दूरी ही बनाई है. उनके पोते रंजीत सावरकर ने पिछली बार ऐसी ही मांग पर कहा था कि वह सावरकर को भारत रत्न दिए जाने के खिलाफ हैं.
उन्होंने कहा था, 'मैं भारत रत्न दिए जाने के पक्ष में नहीं हूं, क्योंकि सावरकर को किसी अवॉर्ड की जरूरत नहीं है.'