scorecardresearch
 

शिवसेना ने PM मोदी को 'ढोंगी' बताने वाले पोस्टर से पल्ला झाड़ा

बीजेपी और शिवसेना के बीच छिड़ी लड़ाई अब खुलकर सामने आ रही है. केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर सत्ता चला रही शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अन्य प्रमुख नेताओं के खिलाफ पोस्टर जारी किया है. मुंबई में शिवसेना कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में शिवसेना ने पीएम मोदी को ढोंगी करार दिया.

Advertisement
X

बीजेपी और शिवसेना के बीच छिड़ी लड़ाई अब खुलकर सामने आ रही है. केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर सत्ता चला रही शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अन्य प्रमुख नेताओं के खिलाफ पोस्टर जारी किया है. मुंबई में शिवसेना कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में शिवसेना ने पीएम मोदी को ढोंगी करार दिया.

Advertisement

शिवसेना कार्यालय के सामने लगे पोस्टर में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, लालकृष्ण आडवाणी के अलावा कुछ अन्य नेताओं को भी शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के सामने सिर झुकाए हुए दिखाया गया है. साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि ढोंग करने वाले लोग वो दिन भूल गए जब गर्दन बाला साहेब के चरणों में झुकी हुई थी.

हालांकि पोस्टर को लेकर विवाद शुरु हुआ तो शिवसेना ने दोपहर 12 से पहले ही पोस्टर को हटवा दिया. दरअसल, शिवसेना के इस कदम पर बीजेपी नेता शायना एनसी ने मोदी का बचाव किया था और इस पूरे घटना की निंदा की थी. उन्होंने कहा कि चुनाव का वक्त है और कुछ लोग मोदी की लोकप्रियता से डरे हुए हैं.

माना जा रहा है कि शिवसेना का यह पोस्टर वार जेटली के उस बयान के विरोध में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवसेना को तोड़फोड़ की राजनीति करने के बजाय मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए. इसके साथ ही और भी कई मुद्दों पर दोनों पार्टियों के बीच अनबन है.

Advertisement

हालांकि पोस्टर हटाए जाने के बाद शिवसेना ने बयान जारी करके कहा कि उनकी ओर से ऐसा कोई पोस्टर आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है. शायद कुछ कार्यकर्ताओं ने ये पोस्टर लगाए होंगे, जिन्हें ऑफिस के सामने से हटवा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement