प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर रविवार को आयोजित एनडीए सांसदों की चाय पार्टी खत्म हो चुकी है. इस पार्टी में शिवसेना के सांसद भी मौजूद थे. चाय पार्टी से निकलकर शिवसेना कोटे के मंत्री अनंत गीते ने कहा कि महाराष्ट्र में जनता ने दोनों दलों को साथ काम करने का जनादेश दिया है. उन्होंने कहा कि वह केंद्र में मंत्री बने रहेंगे.
दूसरी ओर, पीएम ने पार्टी के दौरान अपने भाषण में स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ की. मोदी ने कहा कि हमें गरीबों के हालात सुधारने की कोशिश करनी चाहिए. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जनधन योजना पर रिपोर्ट पेश की. बैठक का संचालन वेंकैया नायडू ने किया, जबकि आडवाणी ने भी सरकार के कामकाज की तारीफ की.
अगले महीने होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री की इस बैठक में सबसे खास नाराज चल रहे शिवसेना के सदस्यों का जुटना रहा. दिवाली के मौके पर बुलाई गई इस बैठक में शिवसेना के सदस्यों के आने से महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली इस पार्टी के बीच सहयोग की उम्मीदें बढ़ती दिख रही हैं.
लगभग दो घंटे चली बैठक में प्रधानमंत्री ने अपनी महत्वाकांक्षी 'स्वच्छ भारत अभियान' योजना की महत्ता के बारे में सत्तारूढ़ सांसदों को अवगत कराया और उनसे इसमें बढ़चढ़कर सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को गरीबों को केंद्रित करके बनाया जाना चाहिए. पीएम ने विश्वास जताया कि इस तरह से सरकार गरीबी को कम करने में सक्षम हो सकती है.
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सरकार की एक अन्य महत्वपूर्ण जनधन योजना के बारे में सांसदों को जानकारी दी और ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आदर्श ग्राम योजना के बारे में सांसदों बताया.
महाराष्ट्र पर नहीं हुई चर्चा
बैठक में महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार गठित करने के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई, क्योंकि यह केवल एनडीए के सभी घटक दलों के सांसदों की बैठक थी न कि बीजेपी और शिवसेना के सांसदों की. केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने बैठक से पहले बताया था कि शिवसेना के सभी सांसद प्रधानमंत्री की इस चाय पार्टी में हिस्सा लेंगे, लेकिन साथ ही स्पष्ट किया था कि पार्टी के नेता उद्धव ठाकरे इसमें उपस्थित नहीं रहेंगे.
आडवाणी ने बताया शुभ दिवाली
हालांकि राजग के कुछ सहयोगी इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे, क्योंकि इनमें से कुछ दलों का एक भी निर्वाचित सांसद नहीं है. इनमें बीजेपी के तमिलनाडु के सहयोगी एमडीएमके और डीएमडीके ऐसे ही दो सहयोगी दल हैं. इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि बीजेपी के लिए यह बहुत शुभ दिवाली है, क्योंकि पार्टी पहली बार अपने बूते बहुमत में आई है. संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भी एनडीए के सभी सांसदों से संसद के शीतकालीन सत्र में हमेशा उपस्थित रहने और चर्चाओं में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.