scorecardresearch
 

अब चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचे चप्पलमार सांसद, आज संसद भी जाएंगे

शिवसेना के चप्पलमार सांसद रविंद्र गायकवाड़ को अभी भी कोई भी कंपनी हवाई टिकट नहीं दे रही है. जिसके बाद गायकवाड़ बुधवार को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली आये, इससे पहले भी वे ट्रेन और कार से दिल्ली आ चुके हैं.

Advertisement
X
चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचे सांसद
चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचे सांसद

Advertisement

शिवसेना के चप्पलमार सांसद रविंद्र गायकवाड़ को अभी भी कोई भी कंपनी हवाई टिकट नहीं दे रही है. जिसके बाद गायकवाड़ बुधवार को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली आये, इससे पहले भी वे ट्रेन और कार से दिल्ली आ चुके हैं.

संसद जायेंगे गायकवाड़
रविंद्र गायकवाड़ गुरुवार को संसद में भी जा सकते हैं, उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को वह सदन में जाएंगे और स्पीकर से अपील करेंगे कि उन्हें उनकी बात रखनी दी जाये. रविंद्र गायकवाड़ गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं.

चार बार कैंसिल हुआ टिकट
एअर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटने के बाद फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस की ओर से उनकी हवाई यात्रा पर रोक लगाई गई थी. इसके कारण ही रविंद्र गायकवाड़ की चार से ज्यादा बार हवाई टिकट कैंसिल हो चुकी है.

Advertisement

ये था मामला?
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से लोकसभा सदस्य गायकवाड़ ने बीते सप्ताह एअर इंडिया के एक 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक से दुर्व्यवहार किया और उसे कई बार चप्पल से पीटा. पीटने वाली यह बात उन्होंने खुद मीडिया से कही थी, पिटाई के समय वहां मौजूद विमान परिचारिका एक वीडियो में गायकवाड़ से यह कहती सुनी जा रही है कि सर, छोड़ दीजिए, मर जाएगा..आपको सजा हो जाएगी. लेकिन, उसने दो दिन बाद कहा, "गायकवाड़ का व्यवहार अच्छा था, वह ऐसा कर ही नहीं सकते.

Advertisement
Advertisement