शिवसेना ने हुर्रियत नेता बिट्टा कराटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि सरकार बदल गई है. राउत ने कहा कि जब बिट्टा कराटे जेल से बाहर आया था तब हमने उस बारे में आलोचना की थी.
शिवसेना सांसद ने कहा कि जिस प्रकार से कश्मीर में पाकिस्तान से फंडिंग का मामला सामने आया है. उससे सब कुछ साफ हो जाता है. राउत ने कहा कि सरकार को तुरंत उसकी गिरफ्तारी करनी चाहिए और जेल में डाल देना चाहिए.
राउत ने कहा कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता है. पाकिस्तान से भारत पैसा आया है. ऐसे में अब हमें चुप नहीं बैठना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो सच है वह देश के सामने लाना चाहिए. राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने गलती की थी, तो उसे सुधारने का मौका है.
कश्मीर पंडितों को मिले सुरक्षा
संजय राउस ने ये भी कहा कि अलगाववादी नेताओं की मिल रही है और कश्मीरी पंडित सुरक्षा के कारण इधर-उधर भटक रहे हैं. उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है. राउत ने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को जेल में डालने की मांग की.
पाकिस्तान से क्रिकेट मैच भी नहीं
शिवसेना सांसद ने भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच न खेलने की भी वकालत की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार के रिश्ते रखना ठीक नहीं है. राउत ने भी कहा कि बीजेपी नेता इस मुद्दे पर अपनी भूमिका स्पष्ट करें.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में तनाव को हवा देने के लिए हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तानी फंडिंग से जुड़े आजतक के खुलासे पर कदम उठाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अलगाववादी नेता बिट्टा कराटे और गाज़ी बाबा को पूछताछ के लिए अज्ञात जगह ले गई. साथ ही केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय से 'कश्मीरी पंडितों का कसाई' के नाम से कुख्यात कराटे की रिहाई की दोबारा जांच की मांग की है.