scorecardresearch
 

चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना का BJP पर वार, कहा- केरल में एक सीट मिली, यही हैं अच्छे दिन

महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सत्ता का सुख भोग रही शिवसेना आजकल किसी भी मौके पर केंद्र सरकार पर हमला बोलने का मौका नहीं छोड़ती है. गुरुवार को आए पांच राज्यों के नतीजों को लेकर बीजेपी भले ही अपनी पीठ थपथपाए, लेकिन उसके साथी दल शिवसेना ने उस पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

Advertisement

महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सत्ता का सुख भोग रही शिवसेना आजकल किसी भी मौके पर केंद्र सरकार पर हमला बोलने से नहीं चूकती. गुरुवार को आए पांच राज्यों के नतीजों को लेकर बीजेपी भले ही अपनी पीठ थपथपाए, लेकिन उसके साथी दल शिवसेना ने उस पर निशाना साधा है.

...बीजेपी के लिए ये ही अच्छे दिन
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में बीजेपी पर तीखा वार किया है. शिवसेना ने कहा कि क्षेत्रीय दलों का प्रभाव बढ़ रहा है, बीजेपी को इस सत्य को स्वीकारना होगा. केरल में उनका खाता खुला, यही उनके लिए अच्छे दिन हैं.

शाह ने दिया था ममता मुक्त बंगाल का नारा
शिवसेना ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ममता मुक्त पश्चिम बंगाल का नारा दिया था. उन्होंने कहा था कि ममता के राज में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, गुंडागर्दी बढ़ी है. शाह ने इतना तक कहा था कि पश्चिम बंगाल आंतकवाद और बम का कारखाना बन चुका है. लेकिन बंगाली जनता ने जीत का रसगुल्ला ममता दीदी को ही खिलाया.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने खाता खोला इस पर ही उसे संतृष्टि माननी होती तो उसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और पूरी बीजेपी सरकार को अपनी प्रतिष्ठा लगाने की जरूरत नहीं थी.

असम की जीत संजीवनी
'सामना' में कहा गया कि असम की जीत बीजेपी के लिए संजीवनी लेकर आई है. बिहार में मिली हार से अंदर तक घुसा हुआ कांटा इस जीत ने निकाला है. स्थानीय दलों का प्रभाव राष्ट्रीय दलों के लोकप्रिय नेता कदापि कम नहीं कर सकते, यह एक बार फिर सिद्ध हो चुका है.

Advertisement
Advertisement