पेरिस में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करने पर शिवसेना में पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है.
शिवसेना ने सामना में कहा कि विनम्रता से पाकिस्तान पीएम से मुलाकात कर प्रधानमंत्री मोदी ने सहिष्णुता दिखाई है. शिवसेना का कहना है कि जो देश और उस देश के आंतकवादी हिंदुस्तान की जड़ों पर प्रहार कर रहे हों, रोज धमकियां देते हों, सैनिकों की लाशें बिछाते हों. ऐसे देश का प्रधानमंत्री इतनी विनम्रता का परिचय देकर उस देश के प्रधानमंत्री से चर्चा करे यह सहिष्णुता नहीं तो क्या है?
दूसरे ने हाथ उठाया तब भी हमें हाथ जोड़कर ही सामने जाना चाहिए. यही हमारी सहिष्णुता है और देश के प्रधानमंत्री होने के नाते नरेंद्र मोदी ने इस सहिष्णुता का पालन किया है.
सामना में छपे लेख में आगे कहा गया है कि देश में असहिष्णुता फैलने की बांग ठोकते हुए किसी को देश छोड़ने की आवश्यकता नहीं. देश सही मोड़ पर है. मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को इसका ध्यान रखना चाहिए.