ये शादी तो होकर रहेगी. तमाम विवादों के बावजूद सानिया और शोएब ने जैसे ये फैसला कर लिया है और यही वजह है कि तमाम परेशानियों के बीच ये जोड़ा मौज-मस्ती का कोई मौका गंवाता नहीं.
दुनिया उनके रिश्ते के बारे में क्या कहती है इस बात से बेफिक्र सानिया औऱ शोएब सुकून के दो पल निकालने का कोई मौका नहीं छोड़ते. सोमवार की रात गहमागहमी जैसे ही थोड़ी कम हुई सानिया औऱ शोएब निकल पड़े मौज-मस्ती को.
मर्सिडीज की अगली सीट पर कजन औऱ पिछली सीट पर मौजूद थे खुद सानिया और शोएब. मीडिया के मुस्तैद कैमरों से नजर बचाकर सानिया औऱ शोएब आइसक्रीम का लुत्फ उठाने हैदराबाद की सड़कों पर निकल गए. करीब घंटे भर घूमने-फिरने के बाद सानिया और शोएब घर वापस लौट आए लेकिन इस बार वो कैमरे की पैनी नजरों को धोखा नहीं दे पाए.
मतलब साफ है कि आयशा से रिश्ते को लेकर शोएब की चाहे जितनी फजीहत हो रही हो. सानिया को इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा औऱ शोएब मलिक के साथ उनके रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया है. सोमवार को जब सानिया औऱ शोएब मीडिया के सामने आए तब भी अपने हाव-भाव से उन्होंने यही पैगाम देने की कोशिश की थी.
दुनिया जब आयशा के साथ रिश्ते को लेकर शोएब पर सैंकड़ों सवाल खड़े कर रही थी तब सानिया और शोएब डांस की प्रैक्टिस में जुटे हुए थे. जाहिर है सानिया और शोएब इन विवादों की छाया अपने रिश्ते पर नहीं पड़ने देना चाहते. लेकिन शोएब मलिक अगर अपने दावों को अदालत में नहीं साबित कर पाए तो सानिया औऱ शोएब के रिश्ते की राह में कई मुश्किलें पैदा हो सकती हैं.