सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी को लेकर पाकिस्तान में हाइप खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही और अब मेहमानों की तस्वीरें खिंचवाने की जिद से परेशान होकर इस जोड़े को ‘वलीमा’ से भी जल्दी भागना पड़ा.
शोएब और सानिया पर्ल कांटिनेंटल होटल में आयोजित वलीमा (दूल्हे के परिवार की ओर से रिसेप्शन) से जल्दी रवाना हो गए. सूत्रों ने बताया कि मेहमानों के रवैये के कारण समारोह समय से पहले खत्म करना पड़ा.
यह कार्यक्रम हालांकि 25 अप्रैल को सियालकोट में आयोजित रिसेप्शन से बेहतर था.
सानिया ने गाउन पहना था जबकि शोएब ने काला सूट पहन रखा था. दोनों ने टीवी कैमरों और प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
वलीमे में सिर्फ दो पूर्व क्रिकेटर वसीम बारी और आमिर सोहेल ने शिरकत की . बारी उस जांच समिति के प्रमुख हैं जिसने शोएब समेत सात क्रिकेटरों को अनुशासनहीनता के मामले में कड़ी सजा सुनाई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एजाज बट को भी न्यौता भेजा गया था जो नहीं आये.
पंजाब के गर्वनर सलमान तासिर, प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के बेटे अब्दुल कादिर, खेल मंत्री ऐजाज जखरानी और लोक कल्याण मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने वलीमा में शिरकत की. सानिया का परिवार आज भारत लौटने वाला है.