scorecardresearch
 

आयशा सिद्दीकी विवाद पर शोएब मलिक ने दी सफाई

सानिया मिर्जा से शादी रचाने जा रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने आयशा सिद्दीकी से जुड़े तमाम विवादों पर सफाई पेश की है. एक इंटरव्यू में शोएब ने कहा कि आयशा से उन्होंने कभी मुलाकात नहीं की.

Advertisement
X

सानिया मिर्जा से शादी रचाने जा रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने आयशा सिद्दीकी से जुड़े तमाम विवादों पर सफाई पेश की है.

Advertisement

एक इंटरव्यू में शोएब ने कहा कि आयशा से उन्होंने कभी मुलाकात नहीं की, शोएब का दावा है कि सानिया ही उनकी पहली बीवी होगी. शोएब के मुताबिक आयशा से रिश्ते की शुरुआत 2001 में टेलीफोन पर हुई. बाद में कुछ तस्वीरें भी भेजीं, जिसके बारे में उसने कहा कि तस्वीरें उसकी हैं.

शोएब के मुताबिक तस्वीरों में जो लड़की थी उससे उनकी आज की तारीख तक कोई मुलाकात नहीं हुई. शोएब ने माना कि वो हैदराबाद आयशा के घर गए थे लेकिन तब भी आयशा से उनकी मुलाकात नहीं हुई क्योंकि आयशा के घरवालों की दलील थी कि वो मोटापे की वजह से सामने आने से कतरा रही है.

शोएब की आयशा के साथ निकाहनामे पर भी सफाई आई है. शोएब का कहना है कि उन्होंने खुद जून 2002 में इसे बनवाया था, आयशा शादी के लिए दबाव डाल रही थी. वो टेलीफोन से निकाह के हक में थी. लेकिन मेरे घऱवाले कभी इसके लिए राजी नहीं होते. लेकिन निकाहनामा मैंने उस लड़की को जेहन में रखकर तैयार करवाया था जिसकी तस्वीरें मुझे दी गई थीं.

Advertisement

मुस्लिम कानून के तहत इस निकाहनामे का कोई मतलब नहीं क्योंकि मेरे मन में शादी की पेशकश के वक्त उस लड़की की तस्वीर थी जिसके मुझे फोटोग्राफ दिए गए. जबकि हकीकत में जो पेशकश कबूल कर रही है वो कोई औऱ है. ये तो धांधली है.

Advertisement
Advertisement