शोएब मलिक ने ऐलान किया है कि वो 15 अप्रैल यानी सानिया से शादी की तारीख तक हैदराबाद में ही रहेंगे. लेकिन इस दौरान उनकी मुश्किल बढ़ सकती है क्योंकि आयशा सिद्दीकी के परिवार ने उनके खिलाफ 3 गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी है. इस सिलसिले में पुलिस शोएब मलिक को किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है.
अपने ऊपर लग रहे तमाम इल्जामों का जवाब देने के लिए 4 अप्रैल को शोएब खुद मीडिया से मुखातिब हुए और एलान किया कि शादी तय वक्त और तय जगह पर ही होगी. लेकिन सानिया मिर्जा के होने वाले दुल्हे राजा ने जितनी आसानी से अपनी आने वाली जिंदगी की खास तारीखों के लेकर जो भरोसा जताया है. उनके लिए मामला उतना आसान भी नहीं है क्योंकि शोएब मलिक अब कानूनी पचड़े में भी फंस सकते हैं. शोएब की पत्नी होने का दावा करने वाली आयशा सिद्दीकी के पिता एमए सिद्दीकी ने हैदराबाद में पाक क्रिकेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.
हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाने में शोएब और उनके बहनोई इमरान जफर मलिक के खिलाफ एफआईआर तीन धाराओं में दर्ज की गई है. धारा 420 यानी धोखाधड़ी देने का. धारा 498-ए जिसके तहत दहेज उत्पीड़न का मामला बनता है और धारा 506 जिसके मुताबिक शोएब पर इल्जाम है जान से मारने की धमकी देने का. इनमें धारा 420 और 498-ए में जमानत देने का अधिकार सिर्फ मैजिस्ट्रेट को ही है.
शोएब के लिए मुश्किल ये है कि इन मामले में पुलिस चाहे तो उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है. हालांकि गिरफ्तारी से बचने के लिए शोएब अग्रिम ज़मानत जरुर ले सकते हैं लेकिन शोएब और सानिया के लिए सिद्दीकी परिवार के हाथों दर्ज एफआईआर ने रंग में भंग जरुर डाल दिया है.