पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने सोमवार को पुलिस पूछताछ और पासपोर्ट जब्त किये जाने के बाद तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच यहां अपनी भावी पत्नी सानिया मिर्जा के साथ मीडिया के सामने आकर कहा कि उनकी शादी तय कार्यक्रम के अनुसार 15 अप्रैल को ही होगी और वह पाक साफ करार दिये जाने तक भारत में रूके रहेंगे.
शोएब ने इसके साथ ही सिद्दीकी परिवार से सार्वजनिक माफी मांगने से साफ तौर पर इन्कार करते हुए उनकी कथित पत्नी का दावा करने वाली आयशा सिद्दीकी को खुलकर सामने आकर बात करने की चुनौती भी दी. इस क्रिकेटर ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि इस विवाद के कारण उनका परिवार शादी के लिये भारत नहीं आने पर विचार कर रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कोई गलती नहीं की है और मैं पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहा हूं. अपना नाम जब इस विवाद से बाहर निकलने तक मैं भारत में ही रहूंगा.’’ शोएब ने आशा जतायी कि पुलिस की जांच में उनके खिलाफ कुछ भी सबूत साबित नहीं होंगे और वह जल्द ही इससे पाक साफ हो जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यहां शादी करने आया हूं. अभी जांच चल रही है. पुलिस जांच के बाद क्या निकलता है उसी के बाद मैं कोई फैसला (अदालत जाने के बारे में) करूंगा. ’’ शोएब के समर्थन में आयी सानिया ने माना कि वह इस पूरे घटनाक्रम से आहत है लेकिन उन्होंने साफ किया कि शादी टालने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘शादी 15 तारीख को ही होगी. इसे टालने का सवाल ही पैदा नहीं होता.’’