scorecardresearch
 

शोएब तमाशा करना चाहते हैं, मैंने गलत तस्‍वीर नहीं दी: आयशा

अपने आप को शोएब मलिक की पत्‍नी बताने वाली आयशा सिद्दकी उर्फ माहा सिद्दकी ने कहा है कि शोएब तमाशा करना चाहते हैं. आयशा ने कहा कि गलत तस्‍वीर भेजे जाने की बात झूठी है. मैंने कोई गलत तस्‍वीर नहीं भेजी थी.

Advertisement
X

अपने आप को शोएब मलिक की पत्‍नी बताने वाली आयशा सिद्दकी उर्फ माहा सिद्दकी ने कहा है कि शोएब तमाशा करना चाहते हैं. आयशा ने कहा कि गलत तस्‍वीर भेजे जाने की बात झूठी है. मैंने कोई गलत तस्‍वीर नहीं भेजी थी.

Advertisement

आयशा ने कहा कि पहले वह जहां रहती थीं वहां इंटरनेट नहीं था इस कारण इंटरनेट के जरिए तस्‍वीर भेजने या बात करने की बात गलत है. मीडिया के सामने आने की बात पर आयशा ने कहा कि जब जरूरत होगी वह मीडिया के सामने आ जाएगी. आयशा ने कहा कि उसे डायबिटीज की समस्‍या है.

उधर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने आज पुलिस पूछताछ और पासपोर्ट जब्त किये जाने के बाद तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच हैदराबाद में अपनी भावी पत्नी सानिया मिर्जा के साथ मीडिया के सामने आकर कहा कि उनकी शादी तय कार्यक्रम के अनुसार 15 अप्रैल को ही होगी और वह पाक साफ करार दिये जाने तक भारत में रूके रहेंगे.

शोएब ने इसके साथ ही सिद्दीकी परिवार से सार्वजनिक माफी मांगने से साफ तौर पर इन्कार करते हुए उनकी कथित पत्नी का दावा करने वाली आयशा सिद्दीकी को खुलकर सामने आकर बात करने की चुनौती भी दी. इस क्रिकेटर ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि इस विवाद के कारण उनका परिवार शादी के लिये भारत नहीं आने पर विचार कर रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलती नहीं की है और मैं पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहा हूं. इस विवाद से बाहर निकलने तक मैं भारत में ही रहूंगा. शोएब ने आशा जतायी कि पुलिस की जांच में उनके खिलाफ कुछ भी सबूत साबित नहीं होंगे और वह जल्द ही इससे पाक साफ हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं यहां शादी करने आया हूं. अभी जांच चल रही है. पुलिस जांच के बाद क्या निकलता है उसी के बाद मैं कोई फैसला (अदालत जाने के बारे में) करूंगा. शोएब के समर्थन में आयी सानिया ने माना कि वह इस पूरे घटनाक्रम से आहत है लेकिन उन्होंने साफ किया कि शादी टालने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि शादी 15 तारीख को ही होगी. इसे टालने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

Advertisement
Advertisement