बीजेपी सांसद शोभा कारनदलाजे ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बुर्कानशी महिला अपने हाथों मे कुछ सामान लिए दिखाई दे रही है. उसके आस पास कई पुरुष इकट्ठा हैं. वो उसे रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन महिला जब बीच से निकलने की कोशिश करती है तो एक व्यक्ति उसके हाथों से सामान छीन लेता है और वहां खड़े ऑटो में बैठकर जाने को कहता है. बीजेपी सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ये कट्टरपंथी लोग इस महिला को धमका रहे हैं क्योंकि इसने दावणगेरे स्थित एक हिंदू शॉप से सामान खरीदा है. इन्हें भारतीय कानून बताना बेहद जरूरी है.
उन्होंने लिखा, 'क्या कर्नाटक इस्लामिक गणराज्य है? कट्टरपंथी लोग इस मुस्लिम महिला को धमका रहे हैं, क्योंकि इसने दावणगेरे में हिंदू दुकानदार से कुछ कपड़े खरीदे हैं. ऐसे धार्मिक कट्टरपंथी लोग जो एक लोकतांत्रिक देश में शरिया कानून थोपना चाहते हैं उन्हें कानून का स्वाद चखाना चाहिए.'
Whether Karnataka is an Islamic Republic!!!???
Radicals threatening Muslim women for purchasing garments from a Hindu's shop in Davangere!
These religious extremists who are enforcing sharia in a democratic nation must be given the taste of Indian law!@AmitShah @HMOIndia pic.twitter.com/Swviv3Uzrw
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) May 17, 2020
बीजेपी सांसद ने ट्वीट में गृह मंत्रालय और गृह मंत्री अमित शाह दोनों को टैग किया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
हाल के दिनों में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाले मामले देखने को मिल रहे है. पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजभूषण शरण राजपूत ने लखनऊ स्थित अपने आवास से एक सब्जी वाले को भगा दिया था. क्योंकि सब्जी वाला मुस्लिम था और हिन्दू नाम बताकर सब्जी बेच रहा था.
महोबा जिले के चरखारी से बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत लखनऊ के गोमती नगर इलाके में अपने आवास पर थे. वहां जब एक सब्जी वाला आया तो वह बिना किसी पहचान पत्र के था. लेकिन विधायक ने उस सब्जी वाले को इसलिए भगा दिया, क्योंकि वह मुस्लिम था और हिन्दू नाम बताकर सब्जी बेच रहा था. विधायक ने उस सब्जी वाले को फिर कभी उस मोहल्ले में ना आने की धमकी दी.
इससे पहले उत्तर प्रदेश से ही बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह लोगों से कह रहे थे कि मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी ना खरीदें. जिसके बाद जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से कड़ी कार्रवाई करने को कहा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से धर्म की वजह से वैमनस्य पैदा नहीं करने की अपील की है. साथ ही समाज में सभी लोगों के बीच भाईचारा बनाए रखने को कहा है.