scorecardresearch
 

गुजरात सरकार को झटका, केंद्र ने गुजकोका बिल लौटाया

केंद्र सरकार ने गुजरात सरकार को झटका देते हुए गुजकोका बिल लौटा दिया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि इस बिल में 3 संशोधनों की जरुरत है.

Advertisement
X

केंद्र सरकार ने गुजरात सरकार को झटका देते हुए गुजकोका बिल लौटा दिया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि इस बिल में 3 संशोधनों की जरुरत है. आतंक से निपटने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने इस बिल को केंद्र के पास भेजा था.

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार पर लगातार इस बिल को लेकर सौतेला व्‍यवहार अपनाने का आरोप लगाते रह हैं. मोदी का कहना है कि गुजकोका बिल भी मकोका की तरह ही एक कानून है. अगर मुंबई में आतंक से लड़ने के लिए मकोका का इस्‍तेमाल किया जाता है तो गुजरात में ऐसे बिल को क्‍यों नहीं पास किया जा रहा है.

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र में कांग्रेस की सरकार है और वहां आतंकवाद के खिलाफ बनाए गए कानून मकोका को लागू किया गया है.

Advertisement
Advertisement