राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 12 साल के लड़के ने जिया खान की मौत के गम में आत्महत्या कर ली.
लड़के के परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह जिया खान की मौत की खबर से सदमे में था.
जांच अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले की गुरुनानक बस्ती में रहने वाले 5वीं कक्षा के छात्र बाबू ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी.
परिवार के लोगों ने बताया कि जिया खान की मौत की खबर वह लगातार टीवी न्यूज चैनलों पर देख रहा था और इससे काफी दुखी था. जब घर पर कोई नहीं था, तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
जांच अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बाबू का शव परिवार को सौंप दिया गया है.
गौरतलब है कि पच्चीस वर्षीय जिया खान ने सोमवार को अपने जुहू स्थित निवास स्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
पढ़ें संबंधित खबरें
जिया खान की आत्महत्या की खबर से बॉलीवुड सन्न
एक अधूरे SMS ने पैदा की गलतफहमी?
अमिताभ के साथ डेब्यू कितनों को नसीब होता है
जिया खान को श्रद्धांजलि देने पहुंचा बॉलीवुड
तस्वीरों में देखें जिया खान का सफरनामा