scorecardresearch
 

नोएडा में फोर्टिस अस्‍पताल में प्रसव के दौरान महिला के पेट में कपड़ा छोड़ा

दिल्‍ली से सटे नोएडा के एक नामी अस्‍पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां प्रसव के लिए भर्ती हुई एक महिला के पेट में डॉक्‍टरों ने कपड़ा छोड़ दिया.

Advertisement
X

दिल्‍ली से सटे नोएडा के एक नामी अस्‍पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां प्रसव के लिए भर्ती हुई एक महिला के पेट में डॉक्‍टरों ने कपड़ा छोड़ दिया. हालांकि, बाद में ऑपरेशन कर कपड़े को निकाल लिया गया. लेकिन इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है.

Advertisement

मामला नोएडा स्थित फोर्टिस अस्‍पताल से जुड़ा है. प्रसव के दौरान महिला के पेट में 'हैंड टॉवेल' के बराबर रुई छूट गई. मामला उजागर होने पर महिला को दिल्‍ली स्थित साकेत के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया और ऑपरेशन कर रुई निकाली गई.

हालांकि, इस वजह से महिला की तबीयत खराब हो गई है. महिला की आंत पर असर पड़ा है, ऐसे में फिर सर्जरी करनी पड़ सकती है. दिक्‍कत होने की वजह से महिला अपने छह महीने के बच्‍चे को दूध नहीं पिला पा रही है.

महिला अब भी अस्‍पताल में भर्ती है जबकि बच्‍चे की देखभाल घर में उसकी दादी कर रही हैं. अस्‍पताल के इस कारनामे से महिला का परिवार दहशत में है. परिवार वालों का आरोप है कि फोर्टिस अस्‍पताल मुआवजा और उपचार के लिए मदद नहीं कर रहा है.

Advertisement

इस सिलसिले में साकेत पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने पीडित महिला के पति का बयान दर्ज कर लिया है.

इस बीच, फोर्टिस अस्‍पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अस्‍पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है.

Advertisement
Advertisement