अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू.बुश पर जूता फेंक कर पूरे दुनिया में चर्चित हुए पत्रकार जैदी को इराक की एक कोर्ट ने तीन साल की जेल की सजा सुनाई है.
पिछले साल इराक की अपनी यात्रा के दौरान बुश पर जूता फेंकने के मामले में 30वर्षीय टेलिविजन पत्रकार मुंतजर अल जैदी ने केन्द्रीय फौजदारी अदालत में अपने की निर्दोष बताया.
बचाव पक्ष के वकील यहिया अत्ताबी ने बगदाद अदालत के बाहर कहा कि उसे तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई.उन्होंने कहा कि हमें इस फैसले की उम्मीद थी क्योंकि इराकी दंड संहिता के तहत उस पर एक विदेशी नेता के आधिकारिक दौरे के समय हमला करने का आरोप लगाया गया था.हम इसके खिलाफ अपील करेंगे.आरोप के तहत जैदी को अधिकतम 15 साल की सजा सुनाई जा सकती थी.
अरब और मुस्लिम विश्व में किसी पर जूता फेंकना बेहद अपमानजनक माना जाता है.जैदी ने बुश पर उस समय जूता फेंका जब वह एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.
इस घटना को टीवी के जरिये पूरी दुनिया में देखा जा रहा था इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी भी मौजूद थे बुश ने बेहद फुर्ती दिखाते जूते की जद से अपने को दूर कर लिया था.