गृह मंत्री पी चिदंबरम पर मंगलवार को उस दौरान एक शख्स ने जूता फेंक दिया जब वह कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. एक सिख प्रदर्शनकारी ने चिदंबरम पर एक जूता फेंका. हालांकि जूता चिदंबरम के बगल से होकर गुजर गया.
सिख प्रदर्शनकारी दैनिक जागरण अखबार का संवाददाता है, जिसका नाम जरनैल सिंह है. जगदीश टाइटलर को सीबीआई द्वारा 1984 के सिख दंगों में क्लीनचिट देने के मामले में संवाददाता गुस्सा था.
बताया जा रहा है कि संवाददाता ने चिदंबरम से टाइटलर को बरी करने को लेकर एक सवाल पूछा, जिसके जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि इसकी जांच एक स्वतंत्र जांच एजेंसी कर रही है. जिसके बाद संवाददाता को गुस्सा आ गया और उसने प्रतिक्रिया स्वरूप अपना जूता चिदंबरम पर दे मारा.