एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में भाषण दे रहे चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ पर कथित रूप से जूता फेंका, जो उनसे कुछ मीटर की दूरी पर जा गिरा.
सूत्रों के अनुसार आर्थिक मंदी पर वेन अपना भाषण खत्म ही करने वाले थे कि तभी अचानक एक व्यक्ति उठ खड़ा हुआ और चिल्लाया ' तानाशाह के साथ यह यूनिवर्सिटी कैसे इस धंधे में शामिल हो सकती है. आप इनके पुलिंदों को कैसे बर्दाश्त कर पा रहे हैं. ' इसके बाद उसने अपना जूता निकालकर मंच की ओर फेंका जो वेन से कुछ ही फीट की दूरी से निकल गया.
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में इराकी पत्रकार मुंतजर अल जैदी ने विरोध जताते हुए तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की ओर जूता फेंका था.
लंदन की घटना के बाद वेन ने कहा कि चीन और ब्रिटेन की दोस्ती के बीच इस प्रकार के घृणित व्यवहार की कोई जगह नहीं है. इसके बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें घेरे में ले लिया. वेन को अपने लंदन दौरे में चीन विरोधी प्रदर्शनों का भी सामना करना पड़ा.