चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर जूता फेंका

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अहमदाबाद में जूते का शिकार होते होते बचे. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । राज्‍यवार वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

लगता है नेताओं पर जूते बरसने बंद नहीं हुए हैं. ताजा मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जूते का शिकार होते होते बचे. रविवार को प्रधानमंत्री अहमदाबाद में रैली कर रहे थे जहां वो अपने 5 साल के काम काज का ब्‍यौरा दे रहे थे और काम काज के आधार पर वोट मांग रहे थे.

तभी सामने की पंक्ति में बैठे एक शख्‍स ने उनकी ओर जूता उछाल दिया. हालांकि उस व्‍यक्ति से स्‍टेज की दूरी ज्‍यादा होने की वजह से प्रधानमंत्री को जूता नहीं लगा. पुलिस ने उस व्‍यक्ति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. कांग्रेस ने घटना की आलोचना की है.

पीएम ने युवक को माफ किया. आरोपी युवक का नाम हितेश चव्‍हाण है और वह बापूनगर का रहनेवाला है तथा कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग का छात्र है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि युवक पर केस दर्ज न किया जाए.

Advertisement
Advertisement