सियासी हलकों में जूता फेंके जाने का चलन बढ़ता ही जा रहा है. इस बार कुरुक्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की बैठक में सांसद नवीन जिंदल पर जूता फेंकने का मामला सामने आया है.
बताया जा रहा है पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान नवीन जिंदल पर जूता फेंका गया. जूता फेंकने वाले व्यक्ति का नाम राजपाल है, जो शिक्षक रह चुका है. जूता फेंकते समय यह व्यक्ति शराब के नशे में था.
बहरहाल, पुलिस ने राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूछताछ जारी है.