पुणे की पुलिस ने सोमवार की रात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर जूता उछालने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया. आरोपी शख्स ने चुनावी रैली में बीजेपी नेता पर जूता फेंकने का प्रयास किया था.
आयोजन स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. इस बीच गडकरी ने कोठरूद की सभा में अपना भाषण पूरा किया.
घटना उस समय हुई जब गडकरी बीजेपी उम्मीदवार मेधा कुलकर्णी के पक्ष में रैली के लिए पहुंचे.
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति नशे की हालत में लग रहा था और उससे पूछताछ की जा रही है. अभी तक शख्स की पहचान नहीं हो पाई है.