साल 1975 में आई अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म 'शोले' भारतीय सिनेमा की ऐसी आइकॉनिक फिल्मों में से एक है जिसे हमेशा याद किया जाएगा. रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के डायलॉग्स आज भी लोगों को याद हैं और इससे जुड़े ऐसे तमाम किस्से कहानियां हैं जिन्हें आज भी लोग ध्यान से सुनते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म भारत में रिलीज किए जाने के कई साल बाद पाकिस्तान में रिलीज की गई थी?
भारत में फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी और पाकिस्तान में इसे 40 साल बाद साल 2002 में रिलीज किया गया था. सालों बाद रिलीज होने के बावजूद इसके शोले का जादू फीका नहीं पड़ा था. फिल्म ने रिलीज के बाद पहले हफ्ते में करीब 28,12,140 रुपये कमाए.
बॉलीवुड का वो दबंग हीरो जिसने मुशर्रफ को पाकिस्तान में ही धो डाला
पाकिस्तान में शोले के डिस्ट्रिब्यूटर ने बताया कि यदि आप तुलनात्मक ढंग से देखें तो फिल्म ने फिर भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया था.अब सवाल यह उठता है कि एक ऐसी फिल्म जिसने भारत में कई रिकॉर्ड बनाए उसे पाकिस्तान में आखिर क्यों नहीं रिलीज किया गया? असल में 1965 की जंग के बाद पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में शोले के डिस्ट्रिब्यूटर ने कहा, "आप लोकप्रियता के मामले में शोले की तुलना पीके से कर सकते हैं, लेकिन आप एक 40 साल पुरानी फिृल्म से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह महंगे मल्टीप्लेक्स थिएटर की 30 से 40 फ़ीसदी सीटें भर देगी."